शिक्षा

UPTET 2021: UPTET 2021 का शेड्यूल जारी; 7 अक्टूबर से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

UPTET 2021: UPTET 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। UPTET परीक्षा 2021 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी और UPTET 2021 के परिणाम 28 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

नई दिल्लीSep 28, 2021 / 01:54 pm

Roshni Jaiswal

नई दिल्ली। UPTET 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों की शिक्षक भर्ती के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाता है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, यूपीटीईटी परीक्षा 2021, 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी और 28 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
काफी समय से यूपी में टीचर की नौकरी पाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों को UPTET 2021 नोटिफिकेशन और एग्जाम शेड्यूल का इंतजार था। UPTET की परीक्षा 28 नवंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होंगे और योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर तक है। आधिकारिक यूपीटीईटी अधिसूचना 2021, 4 अक्टूबर 2021 को जारी की जाएगी।
यूपीटीईटी अधिसूचना 2021 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय शिक्षण पात्रता परीक्षा है। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (जूनियर) शिक्षक को (कक्षा 6-8) की भर्ती के लिए यूपीटीईटी परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है।
UPTET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, यूपीटीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवार कितने प्रयास कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है।
UPTET 2021 के लिए एडमिट कार्ड 17 नवंबर उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा नियामक प्राधिकरण 26 अक्टूबर तक परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिलेवार सूची उपलब्ध कराएगा। जिला स्तर पर सभी परीक्षा केंद्रों की सूची 2 नवंबर तक तैयार होगी।
UPTET परीक्षा के माध्यम से एक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक जारी होने की तारीख से 5 साल की अवधि के लिए वैध थे, हालांकि प्रमाणीकरण की वैधता को जीवन काल तक वैध होने के लिए संशोधित किया गया है।

Home / Education News / UPTET 2021: UPTET 2021 का शेड्यूल जारी; 7 अक्टूबर से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.