शिक्षा

UTET 2019: रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

UTET 2019: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने नवंबर 2019 में आयोजित हुई UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test 2019) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

जयपुरJan 10, 2020 / 12:23 pm

सुनील शर्मा

UPTET Result

UTET 2019: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने नवंबर 2019 में आयोजित हुई UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test 2019) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के जरिए राज्य में जूनियर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। राज्य के कुल 29 शहरों में आयोजित इस परीक्षा के फर्स्ट एग्जाम में लगभग 53 हजार तथा सेकंड एग्जाम में लगभग 49 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

इस बार फर्स्ट एग्जाम का रिजल्ट 28.71 प्रतिशत और सेकंड एग्जाम का 13.05 प्रतिशत रहा। यह रिजल्ट गत परीक्षा के मुकाबले कम रहा है। रिजल्ट पोस्ट के जरिए परीक्षार्थियों को भेजा जाएगा। अभ्यर्थी रिजल्ट http://www.ubse.uk.gov.in/pages/display/90-departmental-exam–utet पर भी देख सकते हैं।

ऐसे देखें Uttarakhand Teachers Eligibility Test 2019 Result
Step (I) – सबसे पहले उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ubse.uk.gov.in/pages/display/90-departmental-exam–utet ओपन करें।
Step (II) – यहां होम पेज पर ही UTET (I & II) RESULT 2019 का लिंक दिखाई देगा, अथवा http://www.uktet.com/result2019/secure/result.aspx को क्लिक करें।
Step (III) – इस लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जहां लॉगिन आईडी का प्रयोग कर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Home / Education News / UTET 2019: रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.