scriptWBJEE 2021 : पश्चिम बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन आज से शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस | WBJEE 2021 Application Last Date | Patrika News

WBJEE 2021 : पश्चिम बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन आज से शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस

Published: Feb 23, 2021 10:56:46 am

Submitted by:

Deovrat Singh

WBJEE 2021:
वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू
इस वर्ष डब्ल्यूबीजेईई का आयोजन 11 जुलाई को किया जाएगा।

exam_1.jpg

WBJEE 2021 Date : वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 23 फरवरी से शुरू हो गई है। आवेदन करने वाले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस वर्ष डब्ल्यूबीजेईई का आयोजन 11 जुलाई को किया जाएगा।

Click Here For Exam Schedule

Click Here For More Information

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक डब्ल्यूबीजेईई के एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि 7 जुलाई है। परीक्षा बोर्ड इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, फार्मेसी तथा आर्किटेक्चर कोर्सेज की साझा प्रवेश परीक्षा लेगा। पिछले साल यह परीक्षा 02 फरवरी को हुई थी और अगस्त में परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए थे। इस परीक्षा में अमूमन 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठते हैं।

उम्मीदवार 23 मार्च 2021 तक शाम 5 बजे तक WBJEE 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। WBJEE 2021 की आवेदन प्रक्रिया और पात्रता मानदंड के बारे में अधिक जानकारी उपरोक्त उल्लिखित सूचना बुलेटिन लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

पेपर 1 (गणित) सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा, और पेपर 2 (भौतिकी और रसायन विज्ञान) 2 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा का पूरा विवरण आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर भी उपलब्ध हैं.


ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एग्जाम पोर्टल पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके और फिर मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार पंजीकरण स्टेप पूरा करें। इसके बाद अपने विवरणों (रजिस्ट्रेशन नंबर या लॉगिन) को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। डब्ल्यूबीजेईई 2021 ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को इसी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर लेनी चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो