scriptशिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान को बजट से हैं ये उम्मीदें | what rajasthan wants in education sector from state budget 2017 | Patrika News

शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान को बजट से हैं ये उम्मीदें

Published: Mar 07, 2017 03:55:00 pm

Submitted by:

जहां तक युवाओं की बात है, उनके लिए दो मुद्दे ज्यादा अहम हैं- शिक्षा और रोजगार। इस बजट को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में ये उम्मीदें हैं-

8 मार्च 2017 को राजस्थान का बजट पेश होगा। यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इसी दिन महिला दिवस भी है। इस बार का बजट अहम होगा क्योंकि 2018 में विधानसभा चुनाव होने हैं। 
अर्थशास्त्र के जानकार सरकार के समक्ष कई चुनौतियां बता रहे हैं, वहीं इस बार का बजट लोकलुभावना होने की संभावना भी जता रहे हैं। 

जहां तक युवाओं की बात है, उनके लिए दो मुद्दे ज्यादा अहम हैं- शिक्षा और रोजगार। इस बजट को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में ये उम्मीदें हैं-
1. शिक्षकों की नई भर्तियां 

2. सुदूर इलाकों में स्थित स्कूलों के लिए बेहतरीन भवन और सुविधाओं पर व्यय

3. नई तकनीक से स्कूलों को जोडऩा और विद्यार्थियों के ठहराव को प्रोत्साहित करने के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान
4. ग्रामीण प्रतिभाओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग

5. सरकारी तथा गैर-सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के लिए प्रशिक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो