scriptफांसी के बाद याकूब को इग्नू ने दी पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री | Yakub memon conferred degree after his death | Patrika News

फांसी के बाद याकूब को इग्नू ने दी पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री

Published: Aug 10, 2015 11:47:00 pm

याकूब ने इग्‍नू ओपन यूनिवर्सिटी के नागपुर सेंटर से पढ़ाई की थी।

yakub memon

yakub memon

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी ने 28वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इसमें 1.92 लाख छात्र-छात्राओं को डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दिए गए।

सम्मानित स्टूडेंट्स में हाल ही में फांसी दिए मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन का नाम भी शामिल था। हालांकि याकूब के परिवार को कोई भी समारोह में नहीं पहुंचा। याकूब ने इग्‍नू ओपन यूनिवर्सिटी के नागपुर सेंटर से पढ़ाई की थी।

अब यूनिवर्सिटी प्रशासन डाक से याकूब की डिग्री उसके घर पहुंचाएगा। चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर चुके याकूब ने 2014 में पॉलिटकल साइंस और 2013 में अंगेजी में इग्‍नू से एमए किया था। गौरतलब है कि 30 जुलाई को याकूब मेमन को सुबह 6.30 बजे फांसी दी गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो