इन्होंने वापस लिया पर्चा
नामवापसी के दिन सोमवार को शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से मोनू राय बहादुर आदमी पार्टी और रोहिनी जायसवाल निर्दल, शहर दक्षिणी से बच्चे लाल बहादुर आदमी पार्टी और अभिलाषा दीक्षित निर्दल ने पर्चा वापस लिया। वहीं कैंटोंमेंट से नीलम वर्मा बहादुर आदमी पार्टी 01 तथा सेवापुरी से सुनील पटेल निर्दल ने नामांकन पत्र वापस लिया। विधानसभा क्षेत्र पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया से किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं दिया है।
बता दें कि विधानसभा क्षेत्र पिंडरा से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 13 नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 06 रह गई है। अजगरा से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 06 नामांकन पत्र निरस्त होने के पश्चात वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 11 है। शिवपुर से 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 17 नामांकन पत्र निरस्त होने के पश्चात वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 06 है। रोहनियां से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 07 नामांकन पत्र निरस्त होने के पश्चात वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 10 रह गई है।
वाराणसी उत्तरी से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 07 नामांकन पत्र निरस्त तथा 02 प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 07 रह गई है। शहर दक्षिणी से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें से 07 नामांकन पत्र निरस्त तथा 02 प्रत्याशियों के नाम वापसी के पश्चात 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। वाराणसी कैंटोनमेंट से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 08 नामांकन पत्र निरस्त हुआ तथा 01 प्रत्याशी ने सोमवार को नाम वापसी के पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 09 रह गई है। वहीं सेवापुरी से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 04 नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 01 प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की संख्या 10 रह गई है।
इस प्रकार जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 145 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 68 नामांकन पत्र निरस्त तथा 06 प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद अब 70 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।