अब योगी के मठ पर छिड़ी रार, मायावती ने कहा यह है लविश बंगला
यहीं पर 1947 से अब तक देश की अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि के लिए एक ज्योति पहले से जल रही है। अब दोनों ज्योतियों का विलय कर दिया गया है। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने इंडिया गेट पर अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है जिसका रविवार को औपचारिक शुभारम्भ किया गया।यूपी की वे 47 सीटें जहां 2017 हर पल दिल हो जाता था धक्क
‘अमर जवान ज्योति’ की स्मृति में इस बार 26 जनवरी को हम सब अपने-अपने स्तर पर एक ज्योति जलाएं और मिलकर एक देश की एक आवाज़ उठाएं…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 23, 2022
‘26 जनवरी को संकल्प उठाएंगे ~ अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे!’
जिनका नाम देश के इतिहास में नहीं होता, वही इतिहास बदलना चाहते हैं।
जय हिंद!