चुनाव

UP Assembly Election 2022: अमित शाह ने विधानसभा चुनाव जीत के गुरुमंत्र देने को पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया वाराणसी

अमित शाह 12 नवंबर को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के विधानसभा प्रभारियों, जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षों को वाराणसी बुलाया है, जहां वह विधानसभा चुनाव में सभी को जीत का मंत्र देंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

Nov 12, 2021 / 11:31 pm

Arvind Kumar Verma

UP Assembly Election 2022: अमित शाह ने विधानसभा चुनाव जीत के गुरुमंत्र देने को पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया वाराणसी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई चूक नहीं करना चाहती है। यूपी चुनाव को लेकर अमित शाह (Amit Shah) ने भी सूबे की कमान संभाल ली है। उन्होंने यूपी सरकार (UP Govt) बनाने को लेकर जमीनी स्तर की तैयारी शुरू की है। इसके लिए उन्होंने 12 नवंबर को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के विधानसभा प्रभारियों, जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षों को वाराणसी बुलाया है, जहां वह विधानसभा चुनाव में सभी को जीत का मंत्र देंगे।
वाराणसी में अमित शाह प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान, पार्टी की तरफ से चलाए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। साथ ही पदाधिकारियों को पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव जीतने के समीकरण के आधार पर टिप्स देंगे। इस बैठक में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों के सभी प्रभारी, 17 जिलों के अध्यक्ष और इतने ही जिला प्रभारी शामिल होंगे। इनमें से करीब 70 फीसदी पदाधिकारी वाराणसी पहुंच गए। विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक को लेकर पार्टी में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Home / Elections / UP Assembly Election 2022: अमित शाह ने विधानसभा चुनाव जीत के गुरुमंत्र देने को पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया वाराणसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.