यूपी में तीसरे चरण में इन जिलों में मतदान
यूपी में तीसरे चरण के अंदर 16 जिलों के अंदर मतदान होगा। जिन ज़िलों में वोटिंग होगी उनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरय्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल है। इन जिलों की 59 सीटों पर कुल 627 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रमुख मुकाबला भाजपा, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच है। इस बार 135 यानी 22% उम्मीदवार दागियों की श्रेणी में आते हैं। इनपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पंजाब में बहुकोणीय मुकाबला
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों से 1304 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। 2.14 करोड से अधिक मतदाता इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में 93 महिलाओं सहित कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल शामिल हैं।
सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
दोनों राज्यों में प्रशासन ने मतदान के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ ही केंद्रीय बलों के जवान तैनात रहेंगे। पोलिंग बूथ के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं।