चुनाव

Assembly elections 2021 : पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, नंदीग्राम पर टिकी सबकी निगाहें

बंगाल और असम की 69 विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी। चुनाव आयोग की ओर से शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी सीटों पर सुरक्षा का सख्त पहरा है।

नई दिल्लीApr 01, 2021 / 07:50 am

Dhirendra

बंगाल और असम की 69 सीटों पर मतदान जारी।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव 2021 ( Assembly elections 2021 ) के दूसरे चरण के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल की 30 सीटों और असम की 39 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। दूसरे चरण में सबकी निगाहें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम ( Nandigram ) सीट पर टिकी है। इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1377439817575718914?ref_src=twsrc%5Etfw
सुरक्षा का सख्त पहरा

बता दें कि पूर्व मेदिनीपुर शुभेंदु अधिकारी का गृह जिला है और इसी जिले में नंदीग्राम सीट आती है। आज पश्चिम बंगाल में 75 लाख वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग की ओर से शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी सीटों पर सुरक्षा का सख्त पहरा है।
कोविड-19 ( Covid-19 ) प्रोटोकॉल के सख्त दिशा निर्देशों के बीच मतदान हो रहा है। पश्चिम मेदिनीपुर की 9 सीटों, बांकुड़ा की 8, दक्षिण 24 परगना की 4 और पूर्व मेदिनीपुर की 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं।

Home / Elections / Assembly elections 2021 : पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, नंदीग्राम पर टिकी सबकी निगाहें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.