नई दिल्लीPublished: Nov 17, 2023 07:41:04 am
Shaitan Prajapat
मध्यप्रदेश में नक्सल प्रभावित इलाकों को छोड़कर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।
पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को प्रचार अभियान थमने के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 20 सीटों और मिजोरम की 40 विधानसभा के लिए पिछले सात नवंबर को मतदान हो चुका है। राजस्थान में तीसरे चरण में 25 नवंबर को और तेलंगाना में चौथे चरण में 30 नवंबर को मतदान होना है।