चुनाव

बाड़मेर में सुबह 11 बजे तक कुल 29.58 प्रतिशत मतदान

सुबह 7 से 9 बजे वोट का प्रतिशत कुछ कम रहा तो सुबह 9 से 11 बजे में बड़ा उछाल देखा गया। इस दौरान करीब-करीब सभी विधानसभा केंद्रों में 20 प्रतिशत लोग वोट देने पहुंचे। जबकि सुबह 9 बजे तक करीब 12 फीसदी पोलिंग हुई थी। वहीं 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 29.58 फीसदी तक पहुंच गया।

बाड़मेरApr 26, 2024 / 12:13 pm

Mahendra Trivedi

लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट के लिए गुरुवार को दूसरे चरण में मतदान जोर पकड़ता जा रहा है। सुबह से मतदान केंद्रों पर लगी कतारें अब लम्बी हो रही है। सुबह 7 से 9 बजे वोट का प्रतिशत कुछ कम रहा तो सुबह 9 से 11 बजे में बड़ा उछाल देखा गया। इस दौरान करीब-करीब सभी विधानसभा केंद्रों में 20 प्रतिशत लोग वोट देने पहुंचे। जबकि सुबह 9 बजे तक करीब 12 फीसदी पोलिंग हुई थी। वहीं 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 29.58 फीसदी तक पहुंच गया।

युवा बुजुर्ग दिखा रहे उत्साह

बाड़मेर के युवा और बुजुर्गों ने मतदान को लेकर जोश दिखाया। युवा और युवतियां सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गई। वहीं बुजुर्ग भी सुबह के समय वोट देने के लिए जल्दी पहुंच गए। बाड़मेर में तापमान करीब 42 डिग्री पर पहुंच गया है, तो लोगों का जोश भी पारे के बराबर बढ़ रहा है।

हर एक वोट कीमती है, यह फोटो बताते है

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी में एक युवक मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचा। युवक के दोनों हाथ नहीं है। उसने ईवीएम पर पैर के अंगूठे से बटन दबाकर वोट दिया और वोट की स्याही भी अपने पैर के अंगूठे पर लगाकर यह संदेश दिया है कि हाथ नहीं है तो क्या हौसला है और हर एक वोट कीमती है।

विधानसभावार प्रतिशत

बाड़मेर 31.25
बायतु 30.50
चौहटन 28.47
गुड़ामालनी 30.04
जैसलमेर 31.31
पचपदरा 28.40
शिव 30.84
सिवाना 25.88

Hindi News / Elections / बाड़मेर में सुबह 11 बजे तक कुल 29.58 प्रतिशत मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.