भोपालPublished: Nov 15, 2023 08:10:07 am
Manish Gite
mp election 2023- केंद्रीय मंत्री के बेटे के वीडियो से उपजे विवाद में भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप, तोमर बोले, चुनाव से पहले विरोधियों का षड्यंत्र
भाजपा के कद्दावर नेता और मुरैना जिले की दिमनी सीट से प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे से जुड़ा तीसरा वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। करोड़ों के लेनदेन के इस वीडियो पर कांग्रेस-भाजपा आमने सामने हो गई। मामला की गंभीरता को देखते हुए नरेंद्र तोमर भी सामने आ गए। उन्होंने इसे विपक्ष का सुनियोजित षड्यंत्र बताया। खास बात यह है कि वीडियो में दिख रहे कनाडा निवासी जगमनदीप सिंह, कांग्रेस, भाजपा के साथ ही तोमर ने भी जांच एजेंसियों से हस्तक्षेप की मांग की है।