script

UP Assembly Elections 2022: भाजपा कार्यकर्ताओं को बीजेपी यूपी अध्यक्ष की सलाह- दलितों के साथ चाय पियें, खाना खायें फिर मांगें वोट

locationलखनऊPublished: Nov 15, 2021 04:17:25 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

UP Assembly Elections 2022- भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ओबीसी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन और वैश्य व्यापारी सम्मेलन में ओबीसी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन और वैश्य व्यापारी सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, कहा- पार्टी कार्यकर्ता दलितों से निकटता बनायें और फिर उन्हें समझाएं कि जाति, क्षेत्र और पैसे के नाम पर वोट नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के नाम पर दें

bjp adviced party workers to drink tea and lucnch with dalits
लखनऊ. UP Assembly Elections 2022- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी दलितों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और उच्च जाति समुदायों के पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि दलितों के साथ चाय पियें, खाना खायें और फिर वोट मांगे। ओबीसी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन और वैश्य व्यापारी सम्मेलन में बीजेपी यूपी अध्यक्ष ने कहा कि वोट मांगने से पहले पार्टी कार्यकर्ता दलितों से निकटता बनायें और फिर उन्हें समझाएं कि जाति, क्षेत्र और पैसे के नाम पर वोट नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के नाम पर दें।
सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने समुदायों के अलावा दलितों, शोषित और वंचित परिवारों के एक हजार से अधिक घरों में कम से कम एक बार चाय जरूर पियें। कार्यकर्ता अपने आस-पड़ोस और गांवों में 10 से 100 दलितों, शोषित और वंचित परिवारों घरों में जायें। अगर वहां चाय की पेशकश की जाती है, तो इसका मतलब है कि उनके बीच आपकी छवि ठीक है। चाय के साथ अगर खाना भी पूछा जाता है तो समझिये वह परिवार भाजपा से जुड़ा हुआ है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अगर इस दौरान जिन घरों में आपको चाय नहीं पूछी जाती है और आपको वहां से जाने के लिए कहा जाता है तो भी वहां हजार बार जायें और चाय की पीने की कोशिश करते रहें। इससे पार्टी तो मजबूत होगी ही आप भी बड़े नेता बनेंगे।

यह भी पढ़ें

16 नवंबर को आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और अखिलेश यादव, सपा का ऐलान- ‘विजय रथ’ जरूर निकलेगा



https://twitter.com/myogiadityanath?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो