Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: भाजपा में मची भगदड़ के बाद डैमेज कंट्रोल को शुरू हुआ सहभोज
वाराणसीPublished: Jan 15, 2022 12:26:22 pm
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: भाजपा में हाल के दिनों में मची भगदड़ के बाद पार्टी ने दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ा वोटबैंक सहेजने को शुरू किया है सहभोज आयोजन। इसके तहत पार्टी के पदाधिकारी, विधायक और मंत्री पिछड़ों, अति पिछड़ों और दलितों संग भोजन कर यह जताने की कोशिश में हैं कि भाजपा ही इस वर्ग की असल हिमायती है। इस दौरान इस वर्ग के लिए लागू योजनाओं का फीडबैक भी लिया जा रहा घर-घर जा कर स्टीकर चिपका कर।


बीजेपी का डैमेज कंट्रोल सहभोज
वाराणसी.
Uttar Pradesh Assembly elections 2022 की अधिसूचना जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में मची भगदड़ के बाद पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुटी है। इसके तहत अब पार्टी के नेता, मंत्री, विधायक सभी ने पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों संग सहभोज का अभियान शुरू किया है। साथ ही वो इन जातियों के लोगों के घर-घर जा कर केंद्र व राज्य सरकार के स्तर से उनके लिए लागू योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं। उनके घरों पर भाजपा का स्टीकर चिपका रहे हैं।