scriptBJP won all eight seats including Vishwanath Dham area | काशी विश्वनाथ धाम वाली दक्षिणी विधानसभा सीट पर फिर से लहराया भगवा परचम, अन्य 7 सीटों पर भी बीजेपी की जीत | Patrika News

काशी विश्वनाथ धाम वाली दक्षिणी विधानसभा सीट पर फिर से लहराया भगवा परचम, अन्य 7 सीटों पर भी बीजेपी की जीत

locationवाराणसीPublished: Mar 10, 2022 07:19:23 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

वाराणसी के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट "काशी विश्वनाथ धाम" ने तमाम विरोध और नाराजगी के एक बार फिर से बीजेपी के सिर जीत का ताज पहना दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम ने ये साबित कर दिया कि क्षेत्र के मतदाताओं को काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण को लेकर कोई नाराजगी नहीं रही। यही नहीं बीजेपी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की सभी सीटों पर जीत का परचम लहरा दिया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर बीजेपी के विजेता नीलकंठ तिवारी और उपजेता किशन दीक्षित
काशी विश्वनाथ मंदिर बीजेपी के विजेता नीलकंठ तिवारी और उपजेता किशन दीक्षित
वाराणसी. शहर का दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र जहां हाल ही में तैयार हुआ है काशी विश्वनाथ धाम जिसे लेकर कहा ये जा रहा था कि इससे क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है। इस बार इस क्षेत्र के मतदाता अपनी नाराजगी का इजहार ईवीएम बटन दबा करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और बीजेपी प्रत्याशी डॉ नीलकंठ तिवारी, जीत का सिलिला जारी रखते हुए लगातार दूसरी बार विधायक बने। यानी 1989 से शुरू बीजेपी के जीत का क्रम 2022 तक जारी रहा। न केवल शहर दक्षिणी बल्कि वाराणसी की सभी आठ सीटों पर जीत हासिल कर एक बार फिर से बीजेपी गठबंधन ने क्लीन स्वीप किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.