scriptUP Assembly Election 2022 : 20 रुपये का चाय समोसा,17 की पलंग 7 का जग, ये है प्रत्याशियों के लिए आयेाग की रेट लिस्ट | candidate contesting the election will have to pay the cost | Patrika News

UP Assembly Election 2022 : 20 रुपये का चाय समोसा,17 की पलंग 7 का जग, ये है प्रत्याशियों के लिए आयेाग की रेट लिस्ट

locationमेरठPublished: Jan 15, 2022 12:23:30 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

UP Assembly Election 2022 विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्याशियों को एक—एक पाई का हिसाब देना होगा। नामांकन के दिन से ही प्रत्याशियों को खर्चे का हिसाब आयोग द्वारा दिए गए रजिस्टर में भरना होगा। यानी नामांकन करते ही प्रत्याशी निर्वाचन आयोग के निगरानी में होंगे और उन पर पूरी निगाह रखी जाएगी। यहां तक कि चाय समोसे से लेकर पलंग और जग तक रेट आयोग ने निर्धारित कर दिया है।

UP Assembly Election 2022 : 20 रुपये का चाय समोसा,17 की पलंग 7 का जग, ये है प्रत्याशियों के लिए आयेाग की रेट लिस्ट

UP Assembly Election 2022 : 20 रुपये का चाय समोसा,17 की पलंग 7 का जग, ये है प्रत्याशियों के लिए आयेाग की रेट लिस्ट

UP Assembly Election 2022 चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई रेट लिस्ट में हर चीज के दाम निर्धारित किए गए हैं। इन दामों में ही प्रत्याशियों को चीजें खरीदनी होगी। इससे अधिक खरीदने पर प्रत्याशियों को उस खर्चे और उसके लिए रुपये कहां से आए ये भी बताना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से रेट लिस्ट की पर्ची नामांकन कक्ष के बाहर और प्रत्याशियों को दिए जाने वाले रजिस्टर के साथ भी मुहैया कराई जाएगी। बता दे कि 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जहां चाय और समोसे की दरें 10 रुपये निर्धारित थीं वह अब बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा नेताजी की एक टोपी की कीमत 5.83 रुपये निर्धारित की गई है। पहले यह तीन रुपये था। प्रत्याशी के ड्राइवर का खर्च भी तय है। यह 500 रुपये प्रतिदिन रखा गया है। यह भी चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की जो सीमा 28 लाख थी वह अब बढ़ाकर 40 लाख रुपये निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को खर्च का विवरण निगरानी टीम के समक्ष समय—समय पर जमा करना होगा।

नामांकन के दौरान ही मिल जाएगा व्यय रजिस्टर
पहले चरण के चुनाव का नामांकन 14 से 21 जनवरी तक होंगा। नामांकन के साथ प्रत्याशी को व्यय रजिस्टर दिया जाएगा। इसी रजिस्टर के साथ रेट लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी ने बताया कि प्रत्याशी को चुनाव में हर खर्च का हिसाब देना होगा। इसके लिए आयोग की ओर से दरें तय की गई हैं। इन्हीं तय दरों में समान खरीदना होगा। प्रत्याशियों के खर्च पर निगरानी के लिए सातों विधानसभाओं में टीम तैनात की जाएगी। जो कि खर्च का हिसाब रखेगी।
यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : नामांकन भरते समय उम्मीदवार बरते ये सावधानी, नहीं तो कैंसिल हो सकता है पर्चा


प्रत्याशियों के लिए तय की गई निम्न समान की दरें
– कपड़े की झंडी, एक रुपये
– कपड़े का पटका, साढ़े तीन रुपये
– तिरपाल, छह रुपये प्रति स्क्वायर फीट
– खाने की थाली, 120 रुपये
— गेंदा की माला 20—50 रुपये
— गुलाब की माला 50—100 रुपये
– जलेबी, 150 रुपये
– कोल्ड ड्रिक, 90 रुपये दो लीटर
– खाने की थाली मांसाहारी, 80 रुपये प्रति प्लेट
– पानी की बोतल आधा लीटर, 10 रुपये
– पानी की बोतल एक लीटर, 20 रुपये
– पानी की बोतल दो लीटर, 30 रुपये
– हेलीपैड ईंट वाला, 1.45 लाख रुपये
– हेलीपैड, बिना ईंट वाला, 28500 रुपये
– बेरीकेडिंग तीन पंक्ति, 16 रुपये प्रति मीटर
– पलंग, साढ़े 17 रुपये
– डनलप की कुर्सी, 12 रुपये
– जग, सात रुपये
– स्टील का गिलास, दो रुपये प्रति
– शीशे का गिलास, साढ़े तीन रुपये
– ट्यूब लाइट, 60 रुपये
– एलईडी बल्ब 20 वाट, पांच रुपये
– दरी, 12 रुपये प्रतिदिन एक पीस
– सिंगल बेड नान एसी, 1110 रुपये
– कपड़े का बैनर, 70 रुपये वर्ग मीटर
– हैंडबिल सादा, 350 रुपये प्रति हजार
– हैंडबिल रंगीन, 540 रुपये प्रति हजार
– पोस्टर रंगीन, 2100ि रुपये प्रति हजार
– लकड़ी के कट आउट, 320 रुपये प्रति स्क्वायर फीट
– कपड़ा का कट आउट, 160 रुपये प्रति स्क्वायर फीट
– आडियो कैसेट, 45 रुपये प्रति कैसेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो