scriptChhattisgarh Election PM Modi will come to Raipur on July 7 will address public meeting | Chhattisgarh Election : पीएम मोदी 7 जुलाई आएंगे रायपुर, जनसभा को करेंगे सम्बोधित | Patrika News

Chhattisgarh Election : पीएम मोदी 7 जुलाई आएंगे रायपुर, जनसभा को करेंगे सम्बोधित

locationनई दिल्लीPublished: Jul 01, 2023 02:48:10 pm

छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियां तेज हो चुकी हैं। भाजपा भी जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की रायपुर यात्रा के लिए तैयारियों में जुट गई है।

pm_modi.jpg
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे सरकारी कार्यक्रम के साथ साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर आने की सूचना के बाद भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को भाजपा सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे, एसपी प्रशांत अग्रवाल और एडीएम एनआर साहू ने साइंस कॉलेज ग्राउंड का निरीक्षण किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.