scriptcm Shivraj singh chauhan said emotional things, mp election 2023 | 'मौत की दुआ क्यों, मरकर फीनिक्स पक्षी की तरह राख से पैदा हो जाऊंगा' | Patrika News

'मौत की दुआ क्यों, मरकर फीनिक्स पक्षी की तरह राख से पैदा हो जाऊंगा'

locationभोपालPublished: Oct 12, 2023 08:47:44 am

Submitted by:

Manish Gite

cm Shivraj singh chauhan news-हरिद्वार से लौटते ही चुनावी रोड शो में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान...।

shi.png
,,

आचार संहिता लगने के बाद हरिद्वार-ऋषिकेश गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को लौटते ही भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अपनी ताकत झोंक दी। वे शाम 6.30 बजे भोपाल पहुंचे और 7 बजे रोड शो में पहुंच गए। यहां उन्होंने कांग्रेस पर सियासी हमला बोला। शिवराज ने कहा, मैं शिवराज हूं, जनता का सेवक। मर भी जाऊंगा तो जनता की सेवा के लिए राख के ढेर से फीनिस पक्षी की तरह फिर से पैदा हो जाऊंगा। मेरा श्राद्ध करने की दुआ करने वालो! मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो, लेकिन तुम सुखी भी भाजपा शासन में ही रहोगे। आचार संहिता के बाद शिवराज का यह पहला चुनावी रोड शो और सभा थी। शिवराज ने कहा, कांग्रेस के लोग दिन-रात, सुबह-शाम एक ही नाम शिवराज चौहान। कई बार नींद में भी चमक जाते हैं। शिवराज मामा तेरा सत्यानाश हो जाए, कहां से आ आ गया, लेकिन मैं आपका सेवक शिवराज।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.