लक्ष्मी माता कमल पर बैठकर ही आपके घर आएंगी, साइकल पर नहीं- डिप्टी सीएम केशव
लखनऊPublished: Feb 12, 2022 04:06:40 pm
UP Assembly Elections 2022 में दूसरे चरण के प्रचार के दौरान केशव मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को भाजपा सरकार के शपथ लेने के बाद किसी किसान को बिजली का बिल नहीं देना होगा, भुगतान सरकार करेगी। लक्ष्मी जी कमल के फूल पर बैठकर आती है, साइकिल-हाथी-पंजे पर बैठकर नहीं आती हैं।


File Photo of Deputy CM Keshav Maurya
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया। शाहजहांपुर,बदायूं और सहारनपुर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 मार्च को भाजपा सरकार के शपथ लेने के बाद किसी किसान को बिजली का बिल नहीं देना होगा, भुगतान सरकार करेगी । उन्होंने कहा जनता का एक-एक वोट भाजपा और मुझपर कर्ज होगा जिसे यूपी का विकास करके चुकता करेंगे। केशव ने पीएम मोदी को नवयुग का निर्माता बताते हुए कहा कि ऐसा नेता धरती पर, एक बार ही आता है।