script“अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की तैयारी है”, केशव मौर्या के ट्वीट से गरमाया यूपी का सियासी माहौल | deputy cm keshav prasad maurya tweet on mathura | Patrika News

“अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की तैयारी है”, केशव मौर्या के ट्वीट से गरमाया यूपी का सियासी माहौल

locationलखनऊPublished: Dec 01, 2021 05:19:47 pm

Submitted by:

Vivek Srivastava

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के एक ट्वीट से युपी का सियासी माहौल गर्म हो गया है। दरअसल केशव मौर्या ने ट्वीट कर कहा है कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की तैयारी है।

keshav_maurya.jpeg

File Photo of Deputy CM Keshav Maurya

लखनऊ. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के एक ट्वीट से युपी का सियासी माहौल गर्म हो गया है। दरअसल केशव मौर्या ने ट्वीट कर कहा है कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की तैयारी है। उन्होंने इस ट्वीट के साथ, “#जय_श्रीराम, #जय_शिव_शम्भू और #जय_श्री_राधे_कृष्ण” का हैशटैग भी लगाया। इस ट्वीट ने 2022 के चुनावों से पहले बीजेपी की रणनीति को भी जाहिर कर दिया है। साफ है कि बीजेपी अब मथुरा के मुद्दे को हवा देने की तैयारी में लग गयी है। ऐसा लगता है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी इस मुद्दे को प्रमुख मुद्दा बनाना चाहती है।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%9C%E0%A4%AF_%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अभी कुछ दिनों पहले अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने घोषणा कर दी थी कि वह छह दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह में घुसकर श्रीकृष्ण के बाल विग्रह पर जलाभिषेक करेगा। जिसके बाद मथुरा में 24 नवंबर से 21 जनवरी तक निषेधाज्ञा लगा दी गयी है।
चित्रकूट में होना है ‘हिन्दू एकता महाकुंभ’

सूत्रों के मुूताबिक 15-16 दिसंबर को चित्रकूट में होने वाले हिंदू एकता महाकुंभ की बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा होगी उनमें धर्म परिवर्तन और लव जिहाद शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक हिंदू एकता महाकुंभ के सत्र को संघ प्रमुख मोहनभागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे। हांलाकि योगी आदित्यनाथ सत्र को सीएम की हैसियत से नहीं बल्कि गोरक्षपीठ के मुखिया की हैसियत से संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का विषय “चाहे पंथ अनेक हो, सारे हिंदू एक हो” है। इस विषय से ही समझा जा सकता है कि बीजेपी की रणनीति क्या है। वहीं आज केशव मौर्या के ट्वीट ने भी मुद्दे को हवा दे दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो