Rajasthan assembly elections: भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला, माकपा भी सक्रिय
चुरूPublished: Nov 10, 2023 01:11:51 pm
Rajasthan assembly elections: तारानगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रंगत साफ नजर आ रही है। प्रदेश के दो कद्दावर नेताओं भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ और कांग्रेस के नरेन्द्र बुडानिया के बीच मुकाबला होने से सबकी निगाहें शेखावाटी की इस सीट पर जमी हुई हैं।
रमेश शर्मा। तारानगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रंगत साफ नजर आ रही है। प्रदेश के दो कद्दावर नेताओं भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ और कांग्रेस के नरेन्द्र बुडानिया के बीच मुकाबला होने से सबकी निगाहें शेखावाटी की इस सीट पर जमी हुई हैं। राठौड़ लगातार सात बार से विधायक तो बुडानिया तीन-तीन बार लोकसभा व राज्यसभा सांसद और एक बार सरदारशहर और तारानगर के मौजूदा विधायक हैं। माकपा, बसपा और एक निर्दलीय ने भी ताल ठोककर इस बार मुकाबले को रोचक बनाया हुआ है।