scriptDirect contest between BJP and Congress in Taranagar assembly constituency | Rajasthan assembly elections: भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला, माकपा भी सक्रिय | Patrika News

Rajasthan assembly elections: भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला, माकपा भी सक्रिय

locationचुरूPublished: Nov 10, 2023 01:11:51 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

Rajasthan assembly elections: तारानगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रंगत साफ नजर आ रही है। प्रदेश के दो कद्दावर नेताओं भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ और कांग्रेस के नरेन्द्र बुडानिया के बीच मुकाबला होने से सबकी निगाहें शेखावाटी की इस सीट पर जमी हुई हैं।

rajasthan_assembly_elections.jpg
रमेश शर्मा। तारानगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रंगत साफ नजर आ रही है। प्रदेश के दो कद्दावर नेताओं भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ और कांग्रेस के नरेन्द्र बुडानिया के बीच मुकाबला होने से सबकी निगाहें शेखावाटी की इस सीट पर जमी हुई हैं। राठौड़ लगातार सात बार से विधायक तो बुडानिया तीन-तीन बार लोकसभा व राज्यसभा सांसद और एक बार सरदारशहर और तारानगर के मौजूदा विधायक हैं। माकपा, बसपा और एक निर्दलीय ने भी ताल ठोककर इस बार मुकाबले को रोचक बनाया हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.