
EVM Controversy Samajwadi Party Workers Surround Counting Site
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 10 मार्च को घोषित हो रहे हैं। मगर, मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं। प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा ईवीएम की खास सुरक्षा की बात करती रही है, इसी को देखते हुए सपा ने मतगणना को लेकर पुख्ता रणनीति बनाई है। सपा ने सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी ने सभी जिलाध्यक्षों और प्रत्याशियों को आखिरी समय तक मतगणना स्थल पर डटे रहने के निर्देश दिए हैं। सपाइयों ने इटावा मतगणना स्थल का घेराव किया है।
अखिलेश ने पार्टी के नेताओं को दिए निर्देश
अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के बड़े नेता इटावा जिले में मतगणना होने वाली जगह पर देर रात पहुंचे। इन नेताओं में अखिलेश यादव के चचेरे भाई व जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव भी शामिल हैं, सपा ने उन्हें मतगणना के लिए प्रभारी बनाया है। उन्होंने अन्य जिलों में ईवीएम पकड़ने की शिकायत की है। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं।
कई जगह ईवीएम मशीनों को बिना सुरक्षा के लिए ले जाने के आरोपों के बाद अखिलेश ने अपनी पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि जहां पर मशीन रखी गई है, वहां पर जब तक काउंटिंग न हो जाए, तब तक वहां किसी का आना जाना न हो और उस पर नजर बनाए रखें।
Updated on:
09 Mar 2022 02:48 pm
Published on:
09 Mar 2022 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
