EVM ruckus in Varanasi: और 600 लोगों के विरुद्ध FIR
वाराणसीPublished: Mar 11, 2022 04:22:20 pm
EVM ruckus in Varanasi मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। पांडेयपुर क्षेत्र में 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद अब जैतपुरा थाने में 40 नामजद सहित 600 लोगों के विरुद्ध fIR दर्ज कराया गया है। साथ ही पुलिस ने हंगामा करने वालों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है।


वाराणसी में ईवीएम बवाल (फाइल फोटो)
वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से ठीक पहले पहड़िया मंडी स्थित मतगणना केंद्र और पीलीकोठी-गोलगड्डा पर हुए बवाल मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। पहले पहड़िया मंडी वाले प्रकरण को लेकर 300 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब पीलीकोठी-गोलगड्डा प्रकरण में 40 नामजद सहित कुल 600 अज्ञात लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज करा दिया गया है। पुलिस बवाल करने वालों को सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है।