नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 03:19:00 pm
Paritosh Shahi
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के लिए तेलंगाना से अच्छी खबर आई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में विपक्षी पार्टी के एक बड़े नेता ने भारतीय जानता पार्टी का दामन थामा।
कल 1 नवंबर को बीजेपी को तेलंगाना में बीजेपी को बड़ा झटका तब लगा था जब पूर्व सांसद जी. विवेक वेंकटस्वामी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह बीजेपी के लिए बुरी खबर थी। बता दें की विवेक को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। कल वेंकटस्वामी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। विवेक ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी को एक पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी। लेकिन इसी बीच अच्छी खबर आई है कि विपक्षी पार्टी के एक बड़े नेता ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी की उपस्थिति में पार्टी का दामन थाम लिया।