Gujarat Assembly Election 2022: मेधा पाटेकर के साथ चलने पर PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
Published: Nov 20, 2022 04:54:43 pm
Gujarat Assembly Election 2022: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मेधा पाटकर के साथ चलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि "जब कांग्रेस वोट मांगने आते तो उनसे पूछिए कि जो लोग नर्मदा बांध के खिलाफ थी, उनके कंधों पर हाथ रखकर आप पदयात्रा निकाल रहे हैं।"


Gujarat Assembly Election 2022: PM Modi slams Rahul Gandhi for walking with Medha Patkar
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जिसके लिए सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत आज प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। गुजरात के धोराजी में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि "नर्मदा बांध परियोजना को तीन दशक तक ठप रखने वाली महिला के साथ एक कांग्रेस नेता पदयात्रा निकालते नजर आए हैं।"