नई दिल्लीPublished: Dec 09, 2022 08:50:12 am
Prabhanshu Ranjan
Gujarat Election Result 2022: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने नया कीर्तिमान रचते हुए अभी तक सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है। बीजेपी की प्रचंड जीत और कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद अब नतीजे पर विश्लेषण हो रहे हैं। इस जीत-हार के कारण और मायने निकाले जा रहे है। विश्लेषण की इस कड़ी में यह जानना मौजू है कि गुजरात की रिकॉर्ड जीत में ब्रांड मोदी का क्या असर रहा?
Gujarat Election Result 2022: 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की। यह इस राज्य में अभी तक की किसी एक पार्टी का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। खास बात यह है कि बीजेपी की सरकार यहां पर पिछले 27 साल से है। 27 साल की सत्ता के बाद भी इतनी बड़ी जीत हासिल करना बहुत बड़ी बात है। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत और कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद अब नतीजे पर विश्लेषण हो रहे है। इस जीत-हार के कारण और मायने निकाले जा रहे है। विश्लेषण की इस कड़ी में यह जानना मौजू है कि गुजरात की रिकॉर्ड जीत में ब्रांड मोदी का क्या असर रहा? पीएम मोदी ने गुजरात में 31 रैलियां की। इन रैलियों में उन्होंने गुजराती अस्मिता के साथ-साथ विकास और हिदुत्व पर चोट किया। मोदी की रैलियों का असर रहा कि बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी जीत हासिल कर सकी।