scriptKerala Assembly election 2021: क्‍या कांग्रेस संकट में है? इस सवाल पर राहुल गांधी ने दिया ये जवाब | Kerala Assembly election 2021: Rahul say on congress party performance | Patrika News

Kerala Assembly election 2021: क्‍या कांग्रेस संकट में है? इस सवाल पर राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2021 06:23:53 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

केरल विधानसभा चुनाव ( Kerala Assembly election 2021 ) के मद्देनजर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोचीन के सेंट थिरेसा कॉलेज की छात्रों के सवालों के विस्तार पूर्वक जवाब दिए। कहा, आप एक बार लोगों को धोखा दे सकते हैं मगर बार-बार नहीं।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ।

नई दिल्ली। केरल में विधानसभा चुनाव ( Kerala Assembly election 2021 ) प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी सोमवार को कुछ स्‍कूली छात्राओं से मिले। उन्‍होंने कोचीन के सेंट थिरेसा कॉलेज की छात्रों के सवालों के विस्तार पूर्वक जवाब दिए। इस दौरान एक ने पूछा कि क्‍या कांग्रेस संकट में है तो राहुल ने कहा कि ‘देश संकट में है।’
इस दौरान एक स्कूल की लड़की ने जानना चाहा कि राहुल गांधी उन्‍हें सेल्‍फ डिफेंस की कोई तकनीक बता सकते हैं क्या? तो राहुल ने मंच पर लड़कियों को बुलाया और पूरी ट्रेनिंग ही करा डाली।
ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Assembly Elections 2021 : कमल हासन ने क्यों कहा राजनीति में कोई बाहरी नहीं होता?

इस बीच एक सवाल में राहुल से पूछा गया कि ‘क्‍या केवल सिद्धांतों के आधार पर सीट जीतना या लोगों का प्रतिनिधित्‍व करना संभव है?’
इसके जवाब में राहुल ने कहा कि ‘चुनाव को आप बहुमत के नजरिए से देखते हैं। मैं सिद्धांतवादी हो सकता हूं या नहीं हो सकता हूं। मैं दोनों कर सकता हूं। मैं आपको धोखा दे सकता हूं। मैं यहां आकर आपसे तीन चीजें ऐसी कह सकता हूं जो आप सुनना चाहते हैं, आप शायद मेरे लिए वोट करें और अगली बार जब मैं आऊं तो मैं परेशानी में हूं।’
‘सिद्धांत आपको स्‍थायित्‍व और साख देते हैं। आप एक बार लोगों को धोखा दे सकते हैं मगर बार-बार नहीं। जनता काफी समझदार होती है।’ राहुल ने एक लंबा-चौड़ा जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं बिना सिद्धांतों की राजनीति नहीं कर सकता।’
https://www.dailymotion.com/embed/video/x803twg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो