भोपालPublished: Oct 17, 2023 07:28:25 am
Manish Gite
भाजपा की दिल्ली में बैठक : चुनिंदा सीटों पर आएंगे चौंकाने वाले नाम, एक मंत्री व एक पूर्व मंत्री की सीट पर नए चेहरे
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बची सीटों पर टिकटों की मशक्कत पूरी कर ली है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएम हाउस पर बैठक में अगली सूची को लेकर फाइनल स्कू्रटनी भी कर ली गई। शाम 7.15 बजे से करीब चार घंटे बैठक चली। इसमें पैनल वाले नामों को स्कू्रटनी कर सिंगल नामों में बदला गया, लेकिन कुछ सीटें बाकी रह गई हैं। अब मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बाकी सीटों के नामों पर मुहर लगेगी। सूची बुधवार को जारी हो सकती है।