भोपालPublished: Nov 02, 2023 07:53:26 am
Manish Gite
2018 के चुनाव में 4 निर्दलीय जीते, सभी को बड़ी पार्टियों से टिकट, इस बार करीब 2500 मैदान में
जितेंद्र चौरसिया
यूं तो मध्यप्रदेश में हमेशा से सत्ता की जंग भाजपा और कांग्रेस के बीच रही है, लेकिन चंद ऐसे भी रहे जिनकी एंट्री तो निर्दलीय रही, लेकिन बाद में सियासत के शहंशाह बन गए। प्रदेश में दो तो ऐसे नेता रहे, जिनकी सियासी पारी निर्दलीय विधायक से हुई, बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री तक बने। ऐसे दो नाम हैं अर्जुन सिंह और बाबूलाल गौर।