भोपालPublished: Oct 15, 2023 01:30:17 pm
Sanjana Kumar
MP Assembly Electio 2023 : भाजपा : CM हाउस पर दिग्गज नेताओं ने किया मंथन...विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की अगली सूची आने से पहले दिग्गज नेताओं ने एक बार फिर शनिवार को सीएम हाउस पर मंथन किया। तीन बातों पर रणनीति तय...
MP Assembly Electio 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की अगली सूची आने से पहले दिग्गज नेताओं ने एक बार फिर शनिवार को सीएम हाउस पर मंथन किया। तीन बातों पर रणनीति तय की गई। पहला- जिनके टिकट कटने हैं, उनके नाम को अंतिम रूप दिया गया। दूसरा- टिकट काटने और टिकट देने के बाद असंतोष थामने के लिए रणनीति बनी। तीसरा- दलबदल नेताओं को लेकर रणनीति तय की गई। घोषणा पत्र को लेकर भी चर्चा हुई। सियासी मंथन के बाद नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भारत के क्रिकेट मैच जीतने का जश्न मनाया।