scriptmp vidhan sabha chunav 2023 bjp follow new strategy on cutting tickets will play a new trick of defection | टिकट काटने और असंतोष थामने पर बनी रणनीति, भाजपा खेलेगी दलबदल का नया दांव | Patrika News

टिकट काटने और असंतोष थामने पर बनी रणनीति, भाजपा खेलेगी दलबदल का नया दांव

locationभोपालPublished: Oct 15, 2023 01:30:17 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

MP Assembly Electio 2023 : भाजपा : CM हाउस पर दिग्गज नेताओं ने किया मंथन...विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की अगली सूची आने से पहले दिग्गज नेताओं ने एक बार फिर शनिवार को सीएम हाउस पर मंथन किया। तीन बातों पर रणनीति तय...

mp_assembly_election_bjp_meeting_2.jpg

MP Assembly Electio 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की अगली सूची आने से पहले दिग्गज नेताओं ने एक बार फिर शनिवार को सीएम हाउस पर मंथन किया। तीन बातों पर रणनीति तय की गई। पहला- जिनके टिकट कटने हैं, उनके नाम को अंतिम रूप दिया गया। दूसरा- टिकट काटने और टिकट देने के बाद असंतोष थामने के लिए रणनीति बनी। तीसरा- दलबदल नेताओं को लेकर रणनीति तय की गई। घोषणा पत्र को लेकर भी चर्चा हुई। सियासी मंथन के बाद नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भारत के क्रिकेट मैच जीतने का जश्न मनाया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.