
प्रधानमंत्री बोले बेहतर कानून-व्यवस्था के दम पर बीजेपी यूपी की जनता का आशीर्वाद मांग रही है। यह चुनाव प्रो-इनकंबेंसी चुनाव है। ऐसे में वोटर खुद ही बाहर निकलकर हमारा झंडा बुलंद कर रहे हैं। कहा कि जनता अवैध कब्जा करनेवाले, माफियावादी, घोर परिवारवादी लोगों को पूरी तरह नकार चुकी है। बताया कि घोर परिवारवादी लोग जो बोलते हैं, वे करते नहीं। जो नहीं बोलते हैं, वही करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या इन्होंने कभी अपने घोषणापत्र में लिखा था कि वे दंगे कराएंगे। लेकिन, इन्होंने पांच साल दंगे ही दंगे करवाए।
ये भी पढें- Uttar Pradesh assembly Elections 2022: काशी के प्रबुद्धजनों संग बैठक में बोले PM मोदी UP के विकास को डबल इंजन सरकार जरूरी 
खजुरी गांव में जनसभा को लेकर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। प्रधानमंत्री की बाह्य सुरक्षा व्यवस्था में 10 आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस-पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के 9 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। पब्लिक के बीच में 500 महिला-पुरुष पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात हैं।
ये भी पढें- Uttar Pradesh Assembly elections 2022 अखिलेश यादव ने काशी के कोतवाल और महामृत्युंजय महादेव का लिया आशीर्वाद