
बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 21 से 27 फरवरी के बीच वाराणसी में सभा, रोड-शो करेंगी। इसके लिए स्थानीय संगठन ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रियंका के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वाराणसी में प्रत्याशियों के टिकट वितरण प्रभारी व यूपी के सह प्रभारी राजेश तिवारी जैसे धुरंधर वाराणसी में कैंप भी कर सकते हैं।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी संयुक्त रूप से तीन मार्च को वाराणसी में सभा करेंगे। ये दोनों मिल कर वाराणसी में रोड-शो भी करेंगे। इस दौरान ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के काशी विश्वनाथ धाम जाने की भी सूचना है। ममता ने तो लखनऊ दौरे पर ही कह दिया था कि वो विश्वनाथ मंदिर में दीपक प्रज्ज्वलित करेंगी।

जानकारी के मुताबिक बसपा सुप्रीमों मायावती भी तीन मार्च को ही वाराणसी आएंगी और रैली को संबोधित करेंगी। अब पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी मायावती की रैली की तैयारी में जुट गए हैं। बसपा के स्थानीय संगठन के पदाधिकारी रिंग रोड के आसपास मायावती की रैली कराने की तैयारी में है। मायावती के बाद पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र 05 मार्च को आएंगे। सतीश मिश्र के दौरे को लेकर पार्टीजन ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है वो वाराणसी के ब्राह्मण मतों को सहेजने का काम करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवें चरण के मतदान से पूर्व 2017 की तरह वाराणसी में तीन दिन रुक सकते हैं। यहीं से वो पूर्वांचल के 09 जिलों की 50 से ज्यादा सीटों के समीकरण साधेंगे। पीएम मतदान से 48 घंटे पहले ही बनारस व पूर्वांचल की सीटो की सेटिंग कर यहां से रुखसत लेंगे। चर्चाओं के अनुसार प्रधानमंत्री 03-05 फरवरी तक बनारस में रुक सकते हैं। इस दौरान सभा, रोड-शो होगा।

वैसे बीजेपी के काशी क्षेत्र के पदाधिकारी वाराणसी सहित काशी क्षेत्र में प्रधानमंत्री की 05-07 सभाएं कराने की तैयारी में जुटे हैं। इस दौरान ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा के भी आने की सूचना है।
