scriptPuducherry Assembly Election 2021 : 324 उम्मीदवार आमने-सामने, रंगासामी के अलावा इन नेताओं पर रहेगी नजर | Puducherry Assembly Election 2021: Voting begins for 324 candidates | Patrika News

Puducherry Assembly Election 2021 : 324 उम्मीदवार आमने-सामने, रंगासामी के अलावा इन नेताओं पर रहेगी नजर

Published: Apr 06, 2021 08:01:50 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

Puducherry Assembly Election 2021 के तहत आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो चुका है। प्रदेश में 324 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी।

Puducherry Assembly election 2021: Voting begins for 324 candidates

Puducherry Assembly election 2021: Voting begins for 324 candidates

Puducherry Assembly Election 2021। 30 विधानसभा क्षेत्रों में 324 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 ( Puducherry Assembly Election 2021 ) के तहत सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो चुका है। एआईएनआरसी के प्रमुख एन रंगासामी दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए खेमे में एआईएनआरसी 16, बीजेपी 9 और एआईडीएमके 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि एसडीपीए खेमे में 14 सीटों पर चुनाव 13 सीटों पर डीएमके है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को कांग्रेस समर्थन कर रही है। जबकि एक-एक सीट पर सीपीआईएम और वीसीके अपनी किस्मत को आजमा रही हैं।

आइए पढ़े:- Puducherry Assembly Elections 2021 National Democratic Alliance (NDA) Full Candidates List

सामान्य जनजीवन को प्रभावित नहीं करेगी धारा 144
मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, 5 अप्रैल को जिला कलेक्टर पूर्वा गर्ग ने स्पष्ट किया कि 6 अप्रैल को चुनावों के दौरान लगाए गए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश पुडुचेरी में सामान्य सार्वजनिक जीवन को प्रभावित नहीं करेंगे। 4 अप्रैल को पुड्डुचेरी सीपीआईएम के सचिव आर. राजमंगम द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए एक विशेष बैठक के बाद मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति की खंडपीठ ने निषेधात्मक आदेशों पर नाराजगी जताई थी।

आइए पढ़े:- Puducherry Assembly Election 2021 : Secular Progressive Alliance (SPA) Full Candidates List

आंकड़ों में समझिये मतदान
– पुडुचेरी में इस बार करीब 10.04 लाख वोटर्स हैं।
– 18 से 19 वर्ष के वोटर्स की संख्या 31,864 है।
– 80 वर्ष से अधिक आयु के वोटर्स की संख्या करीब 17000 है।
– प्रदेश में कुल 1558 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
– प्रदेश में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से अधिक है। महिला वोटर्स 5,31,383 है, पुरुष वोटर्स 4,72,341 हैं।
– 116 ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं। 11,915 वोटर्स डिसेबलिटी के शिकार हैं।
– 6835 पोलिंग अधिकारियों में से 2833 महिलाएं हैं और 719 सेंट्रल गवर्नमेंट के अधिकारी हैं।
– 324 उम्मीदवारों में से 70 कैंडीडेट्स रिकॉगनाइज्ड पार्टी से हैं। 254 निर्दलीय हैं। 35 उम्मीदवार महिलाएं हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो