scriptPuducherry Assembly Election 2021 : इन दिग्गजों के सहारे अपनी नैया पार लगाने की जुगत में एनडीए, देखिए पूरी लिस्ट | Puducherry Assembly Elections 2021 See NDA Full Candidates List | Patrika News
चुनाव

Puducherry Assembly Election 2021 : इन दिग्गजों के सहारे अपनी नैया पार लगाने की जुगत में एनडीए, देखिए पूरी लिस्ट

Puducherry Assembly Election 2021 में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस में तीन पार्टियों एआईएनआरसी, बीजेपी और एआईडीएमके मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। एनआईआरसी 16 और 9 सीटों पर 9 बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

Mar 25, 2021 / 09:09 am

Saurabh Sharma

Puducherry Assembly Elections 2021 See NDA Full Candidates List

Puducherry Assembly Elections 2021 See NDA Full Candidates List

Puducherry Assembly Election 2021। देश के पांच राज्यों में चुनाव की तैयारियां चल रही है। सभी राज्यों की पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को फाइनल कर दिया है। अगर बात पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 ( Puducherry Assembly Election 2021 ) की बात करें तो इस बार सबसे मजबूत दावेदार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस को माना जा रहा है। जिसमें ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस, बीजेपी और एआईआईडीएमके का गठबंधन है। खास बात तो ये है कि 2016 के विधानसभा चुनाव में तीनों ही पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ था। सभी को मुंह की खानी पड़ी थी। इस बार तीनों एक साथ आए हैं। इस गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी एआईएनआसी है जो 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसके बाद बीजेपी ने 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि एआईडीएमके को सिर्फ 5 ही सीटें मिली हैं। जिसमें उसे पिछली बार 4 में जीत मिली थी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एनडीए के इस गठबंधन में कौन सा उम्मीदवार किस सीट से चुनाव लड़ रहा है।

एनडीए उम्मीदवारों की लिस्ट

विधानसभा क्षेत्र का नामपार्टी का नामउम्मीदवार का नाम
मन्नादीपेटबीजेपीए नमस्ससिवायम
थिरुवुबाईएआईएनआरसीबी. गोबिका
ओससुडूबीजेपीजे. श्रवण कुमार
मंगलमएआईएनआरसीसी. जयाकुमार
विलियानुरएआईएनआरसीएसवी सुगुमारन
ओझुकराईएआईएनआरसीजी पनीरसेलवम
कदीरकममएआईएनआरसीएस. रमेश
इंदिरा नगरएआईएनआरसीवी. अरुमुगम एकेडी
थातांचवडीएआईएनआरसीएन. रंगास्वामी
कामराज नगरबीजेपीए. जॉन कुमार
लॉस्पेटबीजेपीवी. सामीनाथन
कालापेटबीजेपीपीएमएल कल्याण सुंदरम
मुथियालपेटएआईडीएमकेवैयापुरी मणिकंदन
राजभवनएआईएनआरसीके लक्ष्मीनारायण
ऊपलामएआईडीएमकेए. अंबालागन
ओरलीमेपेटएआईडीएमकेओमशक्ति शेखर
नेलिथोपबीजेपीवीआर जॉनकुमार
मुदलियारपेटएआईडीएमकेए भास्कर
अरिंकुप्पमएआईएनआरसीए. दत्तचनामूर्ति
मनावेलीबीजेपीएमबालम आर सेलवम
एमबालमएआईएनआसीयू. लक्ष्मीकंधन
नेट्टापक्कमएआईएनआसीपी राजावेलु
बहोरएआईएनआसीएन दानावेलु
नेडुंगाडुएआईएनआसीएस चंद्रप्रियांगा
तिरुनल्लारबीजेपीजीएनएस राजशेखरन
कराईकल उत्तरएआईएनआसीपीआरएन थिरुमुरुगन
कराईकल दक्षिणएआईएडीएमकेकेएसू असाना
निरवी टीआर पट्टीनमबीजेपीवीएमसीएस मनोकरन
माहेएआईएनआरसीवीपी अब्दुल रहमान
यानमएआईएनआरसीएन रंगास्वामी


9 सीटों पर भी फायदे में हैं बीजेपी
बीजेपी इस बार भले ही 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही हो, लेकिन फायदे में दिखाई दे रही है। जानकारों की मानें तो बीजेपी ने इस बार पुडुचेरी में अलायंस और सीटों का बंटवारा काफी बेहतर तरीके से किया है। ऐसे में भाजपा के खाते में 9 में से 5 सीटें उसके खाते में जाने की संभावना लग रही है। वैसे प्री पोल सर्वे में बीजेपी को सभी सीटों पर जीत का दावेदार बताया जा रहा है। जो कहना अभी काफी जल्दबाजी होगी। वहीं दूसरी ओर डीएमके ने मोर्चा संभाला हुआ है। कुल 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसलिए बीजेपी और एनआरसी के लिए राह आसान बिल्कुल भी होने वाली नहीं है।

आइए पढ़े:- Puducherry Assembly Election 2021 : Secular Progressive Alliance (SPA) Full Candidates List

बीजेपी को अभी खाता खोलना है बाकी
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2016 में बीजेपी अकेले 30 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। जिसमें उसका खाता भी नहीं खुल सका था। बीजेपी को कुल पड़े आठ से ज्यादा वोटों में से 19303 वोट यानी 2.4 फीसदी की पड़े थे। पार्टी भले ही सीट नहीं चीत सकी थी, लेकिन 1.08 फीसदी का वोट स्विंग एक पॉजिटिव साइन जरूर था। इसी के भरोसे पर पार्टी को लग रहा है कि इस बार उसका पुडुचेरी में खाता जरूर खुल जाएगा।

Home / Elections / Puducherry Assembly Election 2021 : इन दिग्गजों के सहारे अपनी नैया पार लगाने की जुगत में एनडीए, देखिए पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो