scriptSamajwadi Rath Yatra not get permission due to PM Modi programme | UP Assembly Election 2022 : 16 नवंबर को आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और अखिलेश यादव, सपा का ऐलान- 'विजय रथ' जरूर निकलेगा | Patrika News

UP Assembly Election 2022 : 16 नवंबर को आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और अखिलेश यादव, सपा का ऐलान- 'विजय रथ' जरूर निकलेगा

locationलखनऊPublished: Nov 15, 2021 02:56:23 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

UP Assembly Election 2022- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अखिलेश के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है, बावजूद समाजवादी पार्टी का कहना है 'विजय रथ' जरूर निकलेगा। ऐसे में यूपी में दोनों के दलों के बीच एक बड़े सियासी टकराव की स्थिति बन रही है।

Samajwadi Rath Yatra not get permission due to PM Modi programme
लखनऊ. UP Assembly Election 2022- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवम्बर को सुलतानपुर से पूर्चांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन अखिलेश यादव अपना 'विजय रथ' लेकर गाजीपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अखिलेश के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है, बावजूद समाजवादी पार्टी का कहना है 'विजय रथ' जरूर निकलेगा। ऐसे में यूपी में दोनों के दलों के बीच एक बड़े सियासी टकराव की स्थिति बन रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.