UP Assembly Election 2022 : 16 नवंबर को आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और अखिलेश यादव, सपा का ऐलान- 'विजय रथ' जरूर निकलेगा
लखनऊPublished: Nov 15, 2021 02:56:23 pm
UP Assembly Election 2022- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अखिलेश के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है, बावजूद समाजवादी पार्टी का कहना है 'विजय रथ' जरूर निकलेगा। ऐसे में यूपी में दोनों के दलों के बीच एक बड़े सियासी टकराव की स्थिति बन रही है।
लखनऊ. UP Assembly Election 2022- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवम्बर को सुलतानपुर से पूर्चांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन अखिलेश यादव अपना 'विजय रथ' लेकर गाजीपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अखिलेश के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है, बावजूद समाजवादी पार्टी का कहना है 'विजय रथ' जरूर निकलेगा। ऐसे में यूपी में दोनों के दलों के बीच एक बड़े सियासी टकराव की स्थिति बन रही है।