पीएम के संसदीय सीट में बीजेपी ने नहीं खोेले पत्ते बीजेपी की बात करें तो गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ को छोड़ कर अब तक पूर्वांचल की बड़ी विधानसभा सीटों पर कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वाराणसी की बात करें तो यहां की आठ में से छह सीटों शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, कैंट, रोहनिया, पिंडरा और शिवपुर पर बीजेपी का कब्जा है। वहीं अजगरा सीट सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के खाते में है तो सेवापुरी सीट अपना दल के खाते में।
शिवपुर विधानसभा सीट पर सुभासपा की दावेदारी इस बीच शिवपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का नाम चर्चा में है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर कहते हैं कि कार्यकर्ता चाहते हैं मैं शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ूं। राजभर कहते हैं कि कार्यकर्ताओं का कहना है कि शिवपुर से मेरे लड़ने से इसका असर पूर्वांचल की अन्य सीटों पर भी पड़ेगा। लेकिन सुभासपा अध्यक्ष ने अभी तक अपनी उम्मीदवारी घोषित नहीं की है।
सपा ने पूर्वांचल की अधिकांश सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी बात समाजवादी पार्टी की करें तो पार्टी ने गुरुवार को जारी सूची में भाटपार रानी से आशुतोष उपाध्याय, अतरौलिया से संग्राम सिंह यादव, गोपालपुर से नफीस अहमद, आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव, निजामाबाद से आलमबदी, फूलपुर पवई से रमाकांत यादव, दीदारगंज से कमलाकांत राजभर, लालगंज सुरक्षित से बेचन सरोज, घोसी से दारा सिंह चौहान, सिकंदरपुर से जियाउद्दीन रिजवी, फेफना से संग्राम सिंह, बांसडीह से रामगोविंद चौधरी बदलापुर से बाबा दुबे, शाहगंज से शैलेंद्र यादव ललई, मल्हनी से लकी यादव, केराकत सुरक्षित से तुफानी सरोज, जंगीपुर से वीरेंद्र यादव, जमानिया से ओमप्रकाश सिंह, सकलडीहा से प्रभुनाथ सिंह, राबर्ट्सगंज से अविनाश कुशवाहा, ओबरा से सुनील सिंह गौड़ और दुद्धी सुरक्षित सीट से विजय सिंह गौड़ के नाम की घोषणा कर दी। लेकिन वाराणसी की आठों विधानसभा सीटों को अभी छोड़ रखा है। यहां तक कि गोरखपुर सदर सीट से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जिस उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ल ने हाल ही में सपा ज्वाइन की है और ये कयास लगाया जा रहा है कि सपा योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध उन्हें टिकट दे सकती है उनका भी नाम अभी घोषित नहीं किया गया है। उधर पडरौना से ताल ठोकने की तैयारी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का खेल कांग्रेस से बीजेपी में जाने वाले आरपीएन सिंह ने बिगाड़ दिया है। वो अब सुरक्षित ठिकाने की तलाश में हैं।
प्रियंका गांधी की महिला टीम का चल रहा गोपनीय सर्वे अब बात अगर कांग्रेस की की जाय तो कांग्रेस ने भी अभी तक वाराणसी की सिर्फ दो सीटों पिंडरा और रोहनिया सीट से ही अजय राय व राजेश्वर पटेल के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस ने भी गोरखपुर सीट को छोड़ रखा है अभी तक। वैसे पार्टी के भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि टीम प्रियंका गांधी वाड्रा की महिलाएं वाराणसी में गुपचुप तरीके से काम कर रही हैं। इनका सर्वे कार्य अभी तक जारी है। सूत्र यहां तक बताते हैं कि कांग्रेस, वाराणसी में बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले कैंट विधानसभा क्षेत्र में पूरी तैयारी करने में जुटी है। इस सीट से पार्टी किसी महिला उम्मीदवार को उतार कर बीजेपी को झटका देने की तैयारी में है। कैंट के अलावा शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में भी गोपनीय सर्वे जारी है।
लेकिन सपा हो या कांग्रेस को इंतजार है कि बीजेपी कब प्रत्याशी घोषित करती है। बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद ही नाप-तौल कर सपा और कांग्रेस दोनों ही अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेंगे।