गुंडागर्दी पर पांच साल चलाया है बुलडोजर, आगे भी चलाएंगे -स्वतंत्र देव सिंह
यह दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बुंदेलखंड बदल रहा हैं। अब बुंदेलखंड के हर घर में पानी पहुँचाने की योजना पर कार्य हो रहा है। वर्षों से लंबित पड़ी अर्जुन परियोजना को लोकापर्ण प्रधानमन्त्री ने लिया है। यहां के पांच जिलों को उसका लाभ मिलेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। एक्सप्रेस वे बनने से यहां उद्योग लगेंगे। यहां के युवाओं को नौकरी और रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डिफेंस कारिडोर में तोप और लड़ाकू विमान बनेगा। लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार बुंदेलखंड का विकास करने में जुटी है। वही समाजवादी, परिवारवादी और तमंचावादियों ने इस इलाके के हर जिले में तमंचे की फैक्ट्री लगाने का कार्य कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का कार्य किया था। मुख्यमंत्री ने बीते पांच वर्षों के दौरान हमीरपुर में लोगों को दिए गए आवास और पेंशन आदि की जानकारी भी जनसभा में दी। उन्होंने बताया कि इस जिले में 41,440 किसानों का कर्ज माफ़ किया गया। 15,000 आवास गरीबों को दिए गए। एक लाख 60 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि जिले के किसानों को दी जा रही है। युवा को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने की योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने पर इस योजना के तहत दो करोड़ युवाओं को टैबलेट तथा स्मार्ट फोन दिए जायंगे।
करहल में हार के डर से अखिलेश को छूट रहे पसीने -अनुराग ठाकुर
मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि उनकी सरकार ने जो कहा था वह किया भी है। राममंदिर का हो रहा यह निर्माण और सूबे की बेहतर कानून व्यवस्था यह साबित कर रही है। सरकार किसानों के खेत में पानी पहुंचा रही है तो माफिया और पेशेवर अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलवा रही है। हमारी सरकार में बुलडोजर विकास का प्रतीक है और माफिया की अवैध संपत्तियों को गिराने का भी प्रतीक है। विकास का यह बुलडोजर ऐसे ही चलता रहेगा। इसलिए विकास के अपशगुन सपा, बसपा और कांग्रेस ने नेताओं के बहकावे में आपको नहीं आना है। इन दलों की संवेदना गरीबों के प्रति नहीं माफियावादी, तमंचावादी लोगों के प्रति है। जबकि भाजपा की संवेदना बेटियों की सुरक्षा करने तथा बिना भेदभाव के गरीबों का कल्याण करते हुए उनके दुःख दर्द में साथ खड़ा होने की है। इसलिए भाजपा को अपना समर्थन दें और प्रदेश के विकास के लिए अपशगुन हो गए सपा, बसपा तथा कांग्रेस के बहकावे में ना आएं।