रायबरेली की सभी 6 सीटें जीतेंगे कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए केशव ने कहा कि यह कांग्रेस का गढ़ कभी हुआ करता था, अब बीजेपी सरकार में भगवा हो चुका है। उन्होंने कहा कि रायबरेली की छह की छह सीटों पर बीजेपी अपना कमल खिलाने वाली है। उन्होंने कहा कि दो चरण के चुनाव के बाद सपा की बत्ती गुल हो गई है। जब मीडियाकर्मियों ने डिप्टी सीएम से पूछा गया कि प्रियंका गांधी कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, इसके बारे में क्या कहेंगे। केशव ने कहा कि वह लड़की नहीं, आंटी हैं, लोग ऐसा कहते हैं। यही नहीं ठहाके लगाते हुए वह निकल गए।
10 मार्च के बाद लाल टोपी वाले नहीं दिखेंगे समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा 400 में 40 सीटों पर सिमट गई है। लिस्ट बनाकर रख लो 10 तारीख के बाद ऊंचाहार में दूर-दूर तक लाल टोपी वाले नहीं दिखाई देंगे।
ये भी पढ़े:
मैंने बीजेपी छोड़कर ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है, अब 10 मार्च को जनता इनकी गर्मी निकालेगी: स्वामी प्रसाद मौर्य सपा प्रत्याशी मनोज पांडेय पर साधा निशाना केशव ने सपा प्रत्याशी ऊंचाहार मनोज पांडेय पर भी निशाना साधा। केशव ने कहा कि पिछले 10 सालों में ऊंचाहार की जनता को लूटने का काम किया है। बीजेपी प्रत्याशी अमरपाल मौर्य के जीतने के बाद बीजेपी सबसे पहले 10 बुलडोजर ऊंचाहार में भेजने का काम करेगी। जिस तरीके से ऊंचाहार में गुंडाराज कायम है बीजेपी प्रत्याशी अमरपाल के जीतते ही सबसे पहले गुंडों का सफाया किया जाएगा।