scriptUP Assembly Election 2022: वाराणसी में 2017 से भी घट गया मतदान | UP Assembly Election 2022: Voting percentage in Varanasi decreased from 2017 | Patrika News

UP Assembly Election 2022: वाराणसी में 2017 से भी घट गया मतदान

locationवाराणसीPublished: Mar 07, 2022 09:05:36 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

UP Assembly Election 2022: जिला निर्वाचन विभाग, स्वीप, तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं ने दो महीने तक वाराणसी का मतदान बढ़ाने के लिए दिन रात एक कर दिया। नुक्कड़ नाटक, रैली, स्लोगन, जिले के मानिंद लोगों की अपील सब कुछ तो हुआ बावजूद इसके इस इस बार का मतदान 2017 की तुलन में घट गया।

वाराणसी में गिर गया मतदान प्रतिशत

वाराणसी में गिर गया मतदान प्रतिशत

वाराणसी. UP Assembly Election 2022 के सातवें चरण का मतदान सोमवार को पूरा हो गया। इस बार जब जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा हुई तभी से जिला निर्वाचन विभाग और स्वीप की ओर से बहुत प्रयास किए गए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के। स्वीप की ब्रांड अम्बेसड अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्र ने दिन रात एक कर मेहन की। नुक्कड़ नाटक से लेकर रैली, स्लोगन सब कुछ किया गया। बावजूद इसके जिले में इस बार 2017 की तुलना में मतदान 3.22 प्रतिशत गिर गया। अब ये क्यों गिरा इस बारे में कोई कुछ भी स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं है।
मतदान प्रतिशत गिरना दुर्भाग्यपूर्ण

इस संबंध में स्वीप की ब्रांड अम्बेस्डर नीलू मिश्रा ने पत्रिका से बातचीत में अफसोस जाहिर किया। सोमवार की शाम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मॉडल मतदान केंद्र का इंतजाम देख रहीं नीलू ने कहा कि हम लोगों से जो भी हो सका वो किया गया। बावजूद इसके मतदान प्रतिशत क्यों नहीं बढ़ा इस पर नए सिरे से मंथन करना होगा। वैसे पढ़े-लिखे लोगों का मतदान के लिए घर से न निकलना दुर्भाग्यपूर्ण है। बताया कि सबसे बुरी स्थिति कैंट विधानसभा क्षेत्र की है जहां सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग हैं। इसी क्षेत्र में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भी है, लेकिन वहां के लोग भी टर्नअप नहीं होते ये समझ से बाहर है। बताया कि पिछली बार बीएचयू में महज 24 फीसद मतदान हुआ था। अब देखा जाएगा कि अबकी क्या होता है।
2017 में विधानसभावार कुल मतदान प्रतिशत

विधानसभा – 2017
1. पिंडरा – 59.67
2. अजगरा – 65.26
3. शिवपुर – 66.77
4. रोहनिया – 61.64
5. उत्तरी – 59.20
6. दक्षिणी – 63.58
7. कैंट – 55.20
8. सेवापुरी – 64.85
टोटल – 62.02%
2022 का विधानसभावार मतदान प्रतिशत

384 पिण्डरा 57.84%
385 अजगरा 61.82%
386 शिवपुर 63.48%
387 रोहनिया 60.34%
388 वाराणसी उत्तरी 56.82%
389 वाराणसी दक्षिणी 59.13%
390 वाराणसी कैण्ट 51.35%
391 सेवापुरी 61.72%
जनपद का कुल प्रतिशत 58.80%

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो