उत्तर प्रदेश एक नक्सल से प्रभावित क्षेत्रों मे समय से पहले ही वोटिंग को खत्म कर दी गई। जिसमें विधानसभा 383 चकिया जो कि जिला चन्दौली में आता है। तथा विधानसभा 401 राबर्ट्सगंज जो कि जिला सोनभद्र में आता है, विधानसभा दुद्धी जिला सोनभद्र वोटिंग 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे ही खत्म हो गई। बाकी की 51 विधानसभाओं में वोटिंग पूरे समय तक होती रही।
गाजीपुर में रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार की सुबह करीब साढे आठ बजे सपा और भाजपा समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने लोगों को तितर-बितर किया।
मिर्जापुर में अपना दल (भाजपा की गठबंधन वाली पार्टी) के कार्यकर्ता बूथ के अंदर टोपी लगा कर बैठे हैं। जो स्पा के वोटरों को भगा रहे हैं। इन सभी मामलों की शिकायत चुनाव आयोग से अखिलेश यादव ने करते हुए वहाँ पर फिर से वोटिंग कराने की मांग की है। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा इस पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है।