scriptसीएम योगी बोले, “धन्यवाद इटावा” तो अखिलेश ने कहा, “अच्छा नहीं है, यूं आवाम की आंखों में सैलाब का आना” | UP Assembly Elections 2022 twitter war between Akhilesh and CM Yogi | Patrika News

सीएम योगी बोले, “धन्यवाद इटावा” तो अखिलेश ने कहा, “अच्छा नहीं है, यूं आवाम की आंखों में सैलाब का आना”

locationलखनऊPublished: Feb 16, 2022 01:00:02 pm

Submitted by:

Vivek Srivastava

चुनावी रैलियों में जहाँ सियासी दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं तो वहीं ये लड़ाई सोशल मीडिया पर भी चल रही है। इसी कड़ी में यूपी के दो सियासी दिग्गज, जिसमें एक वर्तमान सीएम है और दूसरा पूर्व सीएम है, की ट्विटर लड़ाई भी दिलचस्प और शायराना होती जा रही है।

Twitter War Between Akhilesh and CM Yogi

Twitter War Between Akhilesh and CM Yogi

UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है। मतदान से पहले जहां सभी दलों के दिग्गज जहाँ चुनावी रैलियां कर मतदाताओं को रिझा रहे हैं वहीं वो सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं। इसी कड़ी में आज यानि बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।
शायराना अंदाज में किये गये इस ट्वीट में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा है कि, “अच्छा नहीं है, यूं अवाम की आंखों में सैलाब का आना…हुकूमत के हाथों का क़ानून के हाथों से लम्बा हो जाना।”
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1493800571551481866?ref_src=twsrc%5Etfw
सीएम योगी का ट्वीट

इसके पहले मंगलवार की शाम को सीएम योगी ने इटावा को लेकर ट्वीट किया था और अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, “जनपद इटावा, इतिहास रचने जा रहा है… ‘आतंकियों के रहनुमा’ और अपराधियों के सरपरस्त’ यहां पस्त होंगे। इटावा ने ठाना है, हर बूथ पर कमल का फूल खिलाना है… धन्यवाद इटावा!”
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1493568752218439681?ref_src=twsrc%5Etfw
20 फरवरी को है तीसरे चरण का मतदान

20 फरवरी को यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों में तीसरे चरण का मतदान होना है। आपको बता दें कि 2017 में इन 59 सीटों में से बीजेपी 49 सीटों पर कमल खिलाया था। इस चरण की तकरीबन 30 सीटें ऐसी हैं जहाँ पर यादव वोटर्स की संख्या निर्णायक भूमिका में है। इसके बावजूद 2017 के चुनाव में सपा कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सकी थी। आलम ये था कि 2017 में बुंदेलखण्ड की सभी 19 की 19 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया था। बाकी सभी दलों का यहाँ सूपड़ा साफ हो गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो