scriptUP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी ने ओवैसी को बताया सपा का एजेंट, बोले प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालों से सरकार जानती है निपटना | UP CM Yogi Adityanath Comment to Owaisi in BJP Meeting Kanpur | Patrika News

UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी ने ओवैसी को बताया सपा का एजेंट, बोले प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालों से सरकार जानती है निपटना

locationकानपुरPublished: Nov 23, 2021 07:20:27 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

UP Assembly Election 2022 सीएम योगी ने संबोधित करते हुए ओवैसी पर जुबानी प्रहार किया। सूबे की जनता सब जानती है कि ओवैसी सपा के एजेंट के रूप में प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। प्रदेश की पहचान अब दंगा और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के रूप में बन चुकी है। यूपी अब विकास के रास्ते पर आगे बढ़ गया है।

UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी ने ओवैसी को बताया सपा का एजेंट, बोले प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालों से सरकार जानती है निपटना

UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी ने ओवैसी को बताया सपा का एजेंट, बोले प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालों से सरकार जानती है निपटना

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. UP Assembly Election 2022 भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहुंचे। सीएम योगी ने संबोधित करते हुए ओवैसी (Asduddin Owaisi) पर जुबानी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मैं उस व्यक्ति को चेतावनी देता हूं जो सिटीजनशिप एक्ट संशोधन (CAA को लेकर फिर से लोगों की भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहा है। सूबे की जनता सब जानती है कि ओवैसी सपा (Samajwadi Party) के एजेंट के रूप में प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। प्रदेश की पहचान अब दंगा और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के रूप में बन चुकी है। यूपी अब विकास के रास्ते पर आगे बढ़ गया है।
सीएम बोले बीजेपी संकट की साथी है तो वोट पाने की अधिकारी भी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए भारत ने दुनिया में सबसे अच्छा प्रबंधन किया। अब तक देश में 112 करोड़ लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने लोगों को रिझाते हुए कहा कि कोरोना के अभियान को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है। बोले जब बीजेपी संकट की साथी है तो वोट पाने का अधिकार भी रखती है।
मुख्यमंत्री ने बूथ अध्यक्षों को संकल्प दिलाया

उन्होंने कहा कि सीएए के नाम पर भड़काने वाले चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायियों से कहूंगा कि यदि प्रदेश का माहौल खराब करेंगे तो सरकार उससे सख्ती से निपटना जानती है। उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों को संकल्प दिलाया कि वह प्रधानमंत्री के बूथ जीता तो चुनाव जीता के संकल्प को ध्यान रखकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह गंगा का तटवर्ती इलाका है और उन्हें इस संकल्प को याद रखना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो