मुलायम परिवार का एक और सदस्य भाजपा में इससे पहले भी देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार को बीजेपी की तरफ से झटका मिला है। मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव की बेटी और धर्मेंद्र यादव की सगी बहन संध्या ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की थी। लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान वह भाजपा में शामिल हो गईं। संध्या यादव और उनके पति अनुजेश प्रताप यादव दोनों बीजेपी में हैं। संध्या यादव ने परिवार से बगावत कर बीजेपी के टिकट से मैनपुरी में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर वार्ड संख्या 18 से चुनाव लड़ा था। सपा नेता प्रमोद यादव की पत्नी ने उन्हें मात दी थी।
अपर्णा के सपा से मोहभंग की वजह लखनऊ कैंट! अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल हो गई हैं। अपर्णा के सपा से मोहभंग होने के पीछे की वजह लखनऊ कैंट बताई जा रही है। अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार के किसी भी सदस्य को चुनाव मैदान में न उतारने का फैसला किया है। इसी सीट से 2017 में अपर्णा यादव चुनाव लड़ी थीं और 61 हजार से अधिक वोट पाई थीं। अपर्णा को जितना वोट मिला था, वह अब तक इस सीट से सपा प्रत्याशियों को मिले वोट में सबसे अधिक था। 2022 में भी अपर्णा ने कैंट विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी की थी।