मेयर की मतदान की गोपनीयता की भंग कानपुर नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि मेयर प्रमिला पांडेय के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। डीएम कानपुर नगर के आधिकारिक ट्विटर पर जानकारी दी गई कि ‘कानपुर में प्रमिला पांडेय द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फलस्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर कराई जा रही है’।
भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ भी FIR
कानपुर नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने मेयर प्रमिला पांडेय के अलावा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। कानपुर नगर की डीएम के ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी जानकारी दी गई है। जिसमें लिखा है कि ‘नवाब सिंह, पूर्व अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है’।
फेसबुक पर शेयर किया वोट डालने का वीडियो
बता दें कि तीसरे चरण में कानपुर में रविवार की सुबह बूथों पर मतदान शुरू हुआ। मतदान करने के दौरान कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय का ईवीएम पर वोट डालते फोटो वायरल हो गया। उन्होंने खुद के वोट डालने का फोटो और वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट किया। फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि ‘पहले मतदान फिर जलपान’, हडसन पोलिंग बूथ पर मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया आप सभी से निवेदन है कि आप अपना वोट जरूर डालें’।