Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022: जनता ने दिखाई अपनी ताकत, भाजपा के 'कैप्टन' का नाम लगभग तय
लखनऊPublished: Mar 11, 2022 10:04:44 am
Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022- पार्टी की सफलता के बाद बीजेपी नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है। यूपी में जिस तरह योगी आदित्यनाथ एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीते हैं और उनकी जीत पर जिस तरह समर्थकों ने जश्न मनाया, उससे उनके दोबारा सीएम पद पर काबिज होने को लेकर कंफ्यूजन नहीं होती दिख रही है।


Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022 BJP New CM Face
Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी ने उम्मीद के अनुसार इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रचंड बहुमत हासिल की है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बार फिर सीएम के तौर पर ताजपोशी की संभावनाएं भी तेज हो गई हैं। अगर वह मुख्यमंत्री बनते हैं, तो यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। उधर, यूपी के साथ-साथ बीजेपी को उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी प्रचंड जीत मिली है। पार्टी की सफलता के बाद बीजेपी नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है। अगला मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इसे लेकर संशय बरकरार है लेकिन यूपी में जिस तरह योगी आदित्यनाथ एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीते हैं और उनकी जीत पर जिस तरह समर्थकों ने जश्न मनाया, उससे उनके दोबारा सीएम पद पर काबिज होने को लेकर कंफ्यूजन नहीं होती दिख रही है।