scriptWest Bengal Assembly Elections 2021: 4 जिलों की 43 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू, प्रधानमंत्री ने की लोगों से मतदान करने की अपील | Voting Starts for 43 assembly seats in 4 districts in bengal elections | Patrika News

West Bengal Assembly Elections 2021: 4 जिलों की 43 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू, प्रधानमंत्री ने की लोगों से मतदान करने की अपील

locationनई दिल्लीPublished: Apr 22, 2021 08:09:14 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

छठें चरण में राज्य के उत्तर 24 परगना की 17 सीटों, उत्तर दिनाजपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों, नादिया जिले की 9 विधानसभा सीटों और पूर्वी बर्दमान जिले की 8 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की है।
 

pb.jpg
नई दिल्ली।

कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते दौर के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) में आज छठें चरण का मतदान हो रहा है। राज्य में छठें चरण में 4 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। यह शाम छह बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में करीब एक करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। छठें चरण में विभिन्न दलों औन निर्दलीय कुल 306 प्रत्याशी मैदान में हैं।
https://twitter.com/narendramodi/status/1385036971416821763?ref_src=twsrc%5Etfw
इस चरण में राज्य के उत्तर 24 परगना की 17 सीटों, उत्तर दिनाजपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों, नादिया जिले की 9 विधानसभा सीटों और पूर्वी बर्दमान जिले की 8 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े छह बजे एक ट्वीट करते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
https://twitter.com/ANI/status/1385036214214881281?ref_src=twsrc%5Etfw
294 सीट पर मतदान, 2 मई को रिजल्ट
बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों पर इस बार 8 चरण में मतदान हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को थी, जबकि दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल और तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले गए। वहीं, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को, पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल को मतदान हुआ। अब छठें चरण के लिए 22 अप्रैल को, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल को और आठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को घोषित होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो