
Wine Liquor Shops Bars Close on UP Election Result Counting Day
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 403 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव का परिणाम 10 मार्च को घोषित किया जाएगा। मतगणना के दिन किसी प्रकार की ऊंच नीच न हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 75 जिलों में 403 विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रखने और मतगणना प्रभावित न करने के लिए कल के दिन शराब और मादक पदार्थ की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। यह आदेश प्रदेश के सभी जिलों को जारी किया गया है।
आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है कि 10 मार्च को पूरे दिन शराब की बिक्री और संचालन प्रतिबंधित है। अगर किसी ने उल्लंघन किया, तो कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अफसर मादक पदार्थ की बंद दुकानों की करेंगे मॉनिटरिंग
अक्सर मतगणना के बाद जीत-हार की खुशी के बाद समर्थक शराब पीते हैं, जिसके चलते कई बार मतगणना के बाद झगड़े होते हैं। इसी को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना के दिन दुकान बंद रहेंगी। निर्देश दिया गया है कि जिला प्रशासन और पुलिस अफसर के लोग शराब और मादक पदार्थ की बंद दुकानों की मॉनिटरिंग करेंगे। जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती और चुनाव परिणाम नहीं आ जाते, तब तक शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे। मतगणना वाले दिन सभी विदेशी मदिरा दुकान, गोदाम, बार, कैंटीन को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा।
Published on:
09 Mar 2022 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
