बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्तमान में 20 शहरों और 11 राज्यों में उपलब्ध है। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा, दमन और दीव, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का वेटिंग पीरियड वर्तमान में 4 से 8 सप्ताह है, हालांकि जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं, वह बजाज ऑटो की वेबसाइट के माध्यम से 2,000 रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
सिंगल चार्ज में चलता है 90km
बजाज चेतक अर्बन और प्रीमियम दो वेरिएंट में उपलब्ध है, दोनों ट्रिम में एक ही 3.8kW मोटर का प्रयोग किया गया है, जिसके साथ 3kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। चूंकि अधिकांश अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अब स्वैपेबल/रिमूवेबल बैटरी तकनीक की सुविधा है, ऐसे में चेतक में अभी इस फीचर का अभाव है। बजाज ऑटो चेतक स्कूटर के लिए 70kmph की टॉप स्पीड और 95km (इको मोड में) की रेंज का दावा करता है।
ये भी पढ़ें : कम कीमत वाली इस 7-सीटर कार को मिला 'Limited Edition' 4 एयरबैग के साथ अब हुई ज्यादा सुरक्षित
बता दें, इस दिशा में हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एथर, एम्पीयर जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री के मामले में फिलहाल चेतक और आईक्यूब से आगे हैं। वहीं ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल एनर्जी सहित कई अन्य स्टार्टअप आने वाले महीनों में इस क्षेत्र में टॉप पर अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं।