ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश शर्मा ने कहा कि, आईसीई इंजन वाले वाहनों की डिमांड अभी बनी रहेगी, लेकिन समय के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों मांग में तेजी देखने को मिलेगी। उन्होनें कहा कि, इस दशक के अंत तक दोपहिया वाहन बाजार तकरीबन 50 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिफाइड होगा, हालांकि यह एक अनुमान है। उन्होनें कहा कि, कंपनी Chetak पोर्टफोलियो को विस्तार देने की तैयारी कर रही है, जिसमें सब-सेग्मेंट को भी शामिल किया जाएगा। फिलहाल यह उद्योग बहुत बड़ा नहीं है और अभी सब-सेगमेंट बनाने का कोई मतलब नहीं है। हालांकि, जब यह बड़ा हो जाएगा, तो लोगों की प्राथमिकताएं सार्थक रूप से अलग हो जाएंगी। ”
यह भी पढें: आ गई Tata Safari Electric, स्पॉट हुई आपकी फेवरेट SUV
इस रिपोर्ट के अनुसार Bajaj Auto तीन से चार सब-सेग्मेंट पर काम करने की योजना बना रहा है, जिसे आने वाले सालों में देखा जा सकता है। इन सभी सेग्मेंट भिन्न वाहन पेश किए जाएंगे। बाजार को कीमत, उम्र, जेंडर आदि के आधार पर विभाजित किया जा सकता है, और चेतक पोर्टफोलियो का विस्तार उसी के अनुसार होगा। शर्मा ने कहा कि, इस सेग्मेंट में या तो नया चेतक पेश किया जाएगा या फिर नया Pulsar Electric, जो कि बजाज ऑटो का ही हिस्सा होगा।
फिलहाल, शर्मा ने केवल बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक के लिए एक संकेत मात्र दिया है और अभी इस आने वाली बाइक से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन जिस तरह से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है उसे देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि बजाज ऑटो जल्द से जल्द पल्सर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी। अभी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी अन्य जानकारियों का आना बाकी है।